UP By-election: यूपी की इस हॉट सीट पर सपा ने किया बड़ा उलटफेर, देखें नतीजे

उत्तर प्रदेश (9 सीटें), राजस्थान (7 सीटें), पश्चिम बंगाल (6 सीटें), असम (5 सीटें) पंजाब (4 सीटें), बिहार (4 सीटें), कर्नाटक (3 सीटें), केरल..

UP By-election: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों में से कौन सी सीट किस पार्टी के खाते में जाएगी इसका फैसला आज हो जाएगा. उपचुनाव की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वही सीसामऊ सीट पर पांचवें राउंड की गिनती खत्म हो गई हैं. जिसमें सपा की नसीम सोलंकी को 21527 वोट और भाजपा के सुरेश अवस्थी को 11011 वोट मिले हैं. वही दूसरे राउंड में सपा की नसीम सोलंकी 10516 वोट से आगे चल रही हैं…

सीसामऊ उपचुनाव मतगणना

राउंड–5

नसीम सोलंकी सपा-21527
सुरेश अवस्थी भाजपा-11011

सपा की नसीम सोलंकी 10516 वोट से आगे चल रही हैं….

बता दें कि उत्तर प्रदेश (9 सीटें), राजस्थान (7 सीटें), पश्चिम बंगाल (6 सीटें), असम (5 सीटें) पंजाब (4 सीटें), बिहार (4 सीटें), कर्नाटक (3 सीटें), केरल (2 सीटें), मध्यप्रदेश (2सीटें), सिक्किम (2 सीटें), गुजरात, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मेघालय की एक-एक सीट शामिल हैं. जिन पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं..

Related Articles

Back to top button