Desk : आज दो लोक सभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार थम गया. आने वाले 23 जून को इन दोनों सीटों पर ( रामपुर और आजमगढ़ ) को होंगे और 26 जून को गिनती होगी. रामपुर में अपनी साख बचाने में जुटे सपा नेता एवं पूर्व मंत्री आज़म खान लगातार क्षेत्र में प्रचार करते नज़र आये हैं. आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज़म खान ने जमकर चुनावी सभा को सम्बोधित किया.
रामपुर के पान दरीवा में आजम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा ‘टाइगर इज बैक’. आजम खान ने कहा कि बिजली चेकिंग से लोग परेशान है. आज़म ने सरकार को कठघरे में लेते हुए कहा कि पुलिस की लाठियों से लोग हैं परेशान है. आज़म खान ने आज़मगढ़ और रामपुर की जीत को आश्वस्त करते हुए कहा कि दोनों जगहों पर इंशा अल्लाह हम जीत रहें है.
आपको बता दें कि रामपुर से लोक सभा की सीट से आज़म खान ने इस्तीफा दिया था और आजमगढ़ की सीट से अखिलेश यादव ने इस्तीफा दिया था जिसके बाद ये सीट खाली हुई थी. अब यहाँ कौन जीतता है ये तो 26 जून को पता चलेगा.