आज 11 बजे होगी योगी कैबिनेट की बैठक, नगर निकाय चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति, इन विषयों पर भी होगी चर्चा!

आज शुक्रवार सुबह 11 बजे योगी कैबिनेट की अहम बैठक होगी. बैठक में पिछड़ा वर्ग आयोग की सर्वे रिपोर्ट पेश की जाएगी. बैठक में कई अन्य निर्णयों पर भी चर्चा होगी. इसको लेकर योगी कैबिनेट के सभी मंत्री लखनऊ में मौजूद हैं. कैबिनेट की यह बैठक 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होगी.

लखनऊ- आज शुक्रवार सुबह 11 बजे योगी कैबिनेट की अहम बैठक होगी. बैठक में पिछड़ा वर्ग आयोग की सर्वे रिपोर्ट पेश की जाएगी. बैठक में कई अन्य निर्णयों पर भी चर्चा होगी. इसको लेकर योगी कैबिनेट के सभी मंत्री लखनऊ में मौजूद हैं. कैबिनेट की यह बैठक 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होगी.

योगी कैबिनेट की इस बैठक में नगर निकाय चुनाव के साथ अन्य कई विषयों पर भी चर्चा होगी. जानकारी के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में NCERT पाठ्यक्रम लागू करने का प्रस्ताव पेश होगा. इसके अलावा खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग, नई खेल नीति 2023, 100 करोड़ रुपये का खेल विकास कोष बनाने, राज्य प्रशिक्षण खेल संस्थान की स्थापना, अयोध्या में पर्यटन विकास, शिक्षा, गृह व राजस्व विभाग के प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत होंगे और चर्चा होगी.

बता दें, नगर निकाय चुनाव को लेकर ओबीसी आयोग ने अपनी सर्वे रिपोर्ट गुरुवार शाम को सीएम योगी को सौंपी थी. ओबीसी आयोग ने अपनी यह रिपोर्ट निर्धारित 2 माह से पूर्व ही तैयार कर ली है. रिपोर्ट पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद सरकार सुप्रीम कोर्ट से नगर निकाय चुनाव कराने की अनुमति मांगेंगी.

Related Articles

Back to top button