UP : CM का रोहिंग्या बांग्लादेशी घुसपैठियों पर एक्शन, जनता काम देने से पहले सुनिश्चित करे पहचान

प्रदेश भर में रहे बांग्लादेशी, रोहिंग्या, घुसपैठियों पर सीएम योगी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसपर सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के आधार पर पहचान की जा रही है, और रह रहे लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।

Uttar-Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कार्यों को लेकर जनता के बीच चर्चा में रहते है। पहले से ही कार्यों को लेकर जनता के बीच सुर्खियों में रहते हैं। प्रदेश में ही नहीं बल्कि उनके कार्यों को लेकर अन्य प्रदेशों में भी प्रशंसा की जाती है, और साथ ही कई प्रदेशों की सरकारों को भी उनके ही पदचिन्हों पर काम करते देखा गया है।

बता दे सीएम योगी का खासकर बुल्डोजर आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है। जिसपर विपक्ष आए दिन कई नामों से सीधा निशाना साधती नज़र आती रहती हैं।

बता दे आज सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर यूपी में सामाजिक संतुलन प्राथमिकता और सुरक्षा पर संयमता रखना जरूरी है। वहीं सुदृढ़ कानून-व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता भी है।

प्रदेश भर में रहे बांग्लादेशी, रोहिंग्या, घुसपैठियों पर सीएम योगी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसपर सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के आधार पर पहचान की जा रही है, और रह रहे लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।

सीएम योगी ने पोस्ट कर कहा कि प्रदेश की सुरक्षा हम सभी लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी है, जिस पर आम जनता रोहिंग्या बांग्लादेशी घुसपैठियों की जानकारी दे जिससे प्रदेश में रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

वहीं ये भी कहा कि प्रदेश भर में जनता काम देने से पहले उनका आधार देखकर उनकी पहचान कर काम दे।क्योंकि सुरक्षा ही समृद्धि का आधार है।

Related Articles

Back to top button