UP: CM योगी ने गरीब कल्याण सम्मेलन को किया संबोधित, बोले- ‘गरीबों की सरकार से गरीब का फायदा’…

लखनऊ: मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब कल्याण सम्मेलन को संबोधित किया। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम किया। लोकभवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डिप्टी सीएम केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक भी मौजूद हैं। सीएम ने कहा, हमारी सरकार ने हर वर्ग का विकास किया। पीएम ने बैंक खातों में राशि पहुंचाई। गरीबों को सरकारी आवास दिए गए।

सीएम ने कहा, कन्या सुमंगला योजना से लाभ मिल रहा है। बेटियां आज स्कूल जा रही हैं। शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। हर घर शौचालय बन रहा है। मोदी सरकार के सफलतापूर्वक 8 साल पूरे हुए है। इन 8 सालों में देश में बड़ा परिवर्तन हुआ है।

पिछले 8 सालों में वैश्विक स्तर पर देश का मान बढ़ा है। योजनाओं का लाभ गरीब लोगो को मिल रहा है। शासन की योजनाओं को लोगों को जोड़ा जा रहा है। गरीबों की सरकार से गरीब का फायदा हुआ है। आज बिना भेदबाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हर घर बैंक की सुविधा से लोगों को जोड़ रहे है।

Related Articles

Back to top button