यूपी : मथुरा दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, जन विश्वास यात्रा को करेंगे रवाना

उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां सियासी दांव पेंच चलने में लगी हुई है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मथुरा जनपद के दौरे पर है जहां पर सीएम योगी रामलीला ग्राउंड पहुंचकर जन विश्वास यात्रा को झंडी दिखाएंगे और कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को मजबूती देंगे इसी क्रम में आज सीएम योगी मथुरा के दौरे पर रहेंगे और अपने चुनावी अभियान को गति देंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ आज मथुरा पहुंचेंगे जहां पर वह जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी की तैयारियों को लेकर मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ की बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री 12:30 बजे हेलीपैड पवन हंस वृंदावन पहुंचेंगे। जहां से 12:35 मिनट पर वृंदावन से कार द्वारा मथुरा महाविद्या रामलीला ग्राउंड के लिए रवाना होंगे। उसके बाद सीएम योगी 12:50 से 2 बजे तक जन विश्वास यात्रा के कार्यक्रम में रहेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा 2 बजे जन विश्वास यात्रा का झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जाएगा। 2:30 मिनट पर पवनहंस वृंदावन हेलीपैड के लिए होंगे रवाना।

Related Articles

Back to top button
Live TV