UP: सीएम योगी आदित्यनाथ का आज गोरखपुर दौरा,कम्हरिया घाट पुल का करेंगे लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर का दौरा करने जाएंगे. इस बीच वे गोरखपुर और अंबेडकर नगर को जोड़ने वाली घाघरा नदी पर बने कम्हरिया घाट पुल का लोकार्पण करेंगे...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर का दौरा करने जाएंगे. इस बीच वे गोरखपुर और अंबेडकर नगर को जोड़ने वाली घाघरा नदी पर बने कम्हरिया घाट पुल का लोकार्पण करेंगे. इसका निर्माण अंबेडकरनगर जिले की घाघरा नदी पर किया गया है. इस पुल के बनने से आस-पास के सभी जिलों को लाभ देने की उम्मीद जताई जा रही है.

मुख्यमंत्री आज गोरखपुर के दौरे के दौरान अंबेडकरनगर में बने करीब 1.5 किमी लम्बे पल का उद्घाटन करेंगे. यह पल घाघरा नदी के कम्हरिया घाट पर बनाया। जिसका नाम इसी के नाम पर कम्हरिया घाट सेतु रखा गया है। इस पुल के बन जाने से अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, अयोध्या, संतकबीरनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ आदि जिलों को शानदार कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा.

इस पल के लिए 9 साल पहले घाघरा नदी पर जल सत्याग्रह किया गया था. ग्रामीणों ने 10 दिन तक भूखे प्यासे उफनती घाघरा नदी में सत्याग्रह किया था. इसके लिए उन्होंने पुलिस की लाठिया भी खाईं और जेल भी जान पड़ा। फिलहाल ग्रामीणों का ये सपना आज पूरा हो रहा है.

आज दिन गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ आम को कम्हरिया घाट की सौगात देंगे. डेढ़ किमी लम्बे इस पुल से गोरखपुर और प्रयागराज के बीच की दूरी 80 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। इस पुल के निर्माणकार्य में लगभग 193.97 करोड़ रुपए की लागत से आई है.

Related Articles

Back to top button