UP: CM योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा आज, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, काशी विश्ननाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी दौरे पर हैं। यहां सीएम योगी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सीएम योगी PM पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। काशी विश्वनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे। इसके साथ ही शहंशाहपुर में गोवर्धन योजना निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण करेंगे।

वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी दौरे पर हैं। यहां सीएम योगी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सीएम योगी PM पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। काशी विश्वनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे। इसके साथ ही शहंशाहपुर में गोवर्धन योजना निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण करेंगे। वहीं सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद की गई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे रहे हैं। सीएम योगी सुबह 10.05 बजे पुलिस लाइन वाराणसी पहुंचेंगे। 10.20 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा पहुंचेंगे। PM पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सीएम 11 बजे रविदास पार्क, वाराणसी पहुंचेंगे। यहां गंगा नदी पर जेटी का लोकार्पण करेंगे।

सीएम योगी दोपहर 12.50 बजे काशी विश्वनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे। 1 बजे सतुआ बाबा आश्रम में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 2 बजे पं.दीनदयाल हस्तकला संकुल पहुंचेंगे, यहां पीएम गति शक्ति कान्फ्रेंस का उद्घाटन सत्र । सीएम योगी 3.45 बजे ग्राम शहंशाहपुर पहुंचेंगे। गोवर्धन योजना निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण करेंगे।

Related Articles

Back to top button