
लखनऊ. डॉ0 भीमराव आबंडेकर परिनिर्वाण दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी ने आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का पूरा जीवन को बताया लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला है। अंबेडकर महासभा के कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि आज समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। आज गांव-गांव शौचालय बनाए जा रहे हैं और गरीबों को पक्का आवास दिया जा रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2014 से पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि सोचिये कोरोना 2014 के पहले आता तो क्या होता। हमारी सरकार गरीबों को स्वास्थ्य बीमा का कवर दे रही है और लगातार लोकहित की योजनाएँ बनाने पर कार्य कर रही है।
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 6, 2023
➡बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस
➡CM योगी आदित्यनाथ ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
➡बाबा साहेब की प्रतिमा पर सीएम ने माल्यार्पण किया
➡बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को CM ने श्रद्धांजलि दी
➡डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी श्रद्धांजलि दी.#Lucknow… pic.twitter.com/XKGWbythY9
इस मौके पर सीएम योगी के साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार असीम अरुण और अंबेडकर महासभा के लालजी निर्मल भी मौजूद रहे। इससे पहले CM योगी ने ट्वीट कर लिखा कि “आधुनिक भारत के निर्माण में अविस्मरणीय योगदान देने वाले बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का पूरा जीवन लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला है। संविधान शिल्पी, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब का हर कार्य, हर निर्णय ‘अंत्योदय’ को समर्पित था। ऐसे हुतात्मा को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।









