यूपी : सीएम योगी बोले, कोरोना के समय विपक्ष घर में कैद था, चुनाव के समय चौराहों-चौराहों पर दिखे रहें हैं…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों यूपी में सियायत तेज हो गई है। बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कोरोना महामारी से दुनिया त्रस्त है। देश में कोरोना प्रबंधन का बेहतरीन काम हुआ है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने देश की सेवा की। कोरोना काल में कार्यकर्ताओं ने जनता की सेवा की। गांव-गांव जाकर लोगों की मदद की।

सीएम ने कहा, कोरोना काल में विपक्ष कहां था? कोरोना काल में विपक्ष होम क्वारंटीन था। ट्विटर पर दुष्प्रचार कर रहा था विपक्ष। कोरोना के समय विपक्ष घर में कैद था। चुनाव के समय चौराहों-चौराहों पर दिख रहें हैं। ‘आज ‘डबल राशन’ देने के अभियान का शुभारंभ’। सीएम ने कहा, अंत्योदय कार्ड धारक को 35 किलो राशन। चुनाव आते ही घरों से निकले विपक्षी नेता।

सीएम योगी बोले, पीएम मोदी ने देश को फ्री वैक्सीन दी। गरीबों को राशन और दवाई पहुंचाई गई। सीएम योगी बोले, कोई भी कोरोना वैक्सीन लेने से न छूटे। सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं। सीएम योगी ने कहा, ‘खाद्यान की कमी पहले भी नहीं थी, नियत खराब थी।’ पहले की सरकारों में माफिया हावी थे। गरीब के हक पर डाका डाला जाता था। आज माफिया जान बचाने को मारा-मारा फिर रहा है। आज प्रदेश के अंदर विकास हो रहा है। विकास के कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। ‘सबसे बड़े एक्सप्रेस वे का शिलान्यास भी होने जा रहा।’ गंगा एक्सप्रेस वे का पीएम शिलान्यास करेंगे।

Related Articles

Back to top button