UP: खेत में लाश, जेवर गायब,एक भी केस का खुलासा नहीं…साइको किलर्स ने 9 महिलाओं को उतारा मौत के घाट

7 महीने के अंदर बरेली जिले के 50 किमी एरिया में 9 महिलाओं के मर्डर हुए हैं.सबका पैटर्न एक जैसा था. खेत में लाश पड़ी थी

बरेली- बरेली में पिछले कुछ महीनों में महिलाओं की बर्बर हत्या के कई मामले सामने आए थे.इन हत्याओं के मामले में खतरनाक बात ये है कि हत्या महिलाओं की होती है…एरिया सुनसान रहता है…शरीर से जेवर गायब रहते हैं और बहुत बर्बर तरीके से मौत के घाट उतारा जाता है.

7 महीने के अंदर बरेली जिले के 50 किमी एरिया में 9 महिलाओं के मर्डर हुए हैं.सबका पैटर्न एक जैसा था. खेत में लाश पड़ी थी, ज्वेलरी गायब थी.एक भी केस आज तक नहीं खुला.

महिलाओं की इन हत्याओं के मामले में पुलिस ने अब 3 संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं. पुलिस ने लोगों से कहा है कि ऐसे शक्ल के लोग कहीं दिखें तो तुरंत बरेली पुलिस को बताएं.

Related Articles

Back to top button