यूपी : पुलिस विभाग के 1.50 लाख खाली पदों पर भर्ती, CM योगी ने दिया आदेश…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुरादाबाद में 86वें पुलिस उपाधीक्षकों की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में पुलिस उपाधीक्षक की पासिंग आउट परेड के कार्यक्रम में उपस्थित समस्त गणमान्य महानुभावों का मैं हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं।

मुख्यमंत्री योगी बोले, पुलिस के लगभग 1.50 लाख पद खाली थे, जिसका प्रभाव कानून व्यवस्था पर पड़ रहा था। यूपी सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर इन रिक्त पदों पर अत्यंत पारदर्शी तरीके से भर्ती कराए जाने का निर्णय किया और इस कार्य को आगे बढ़ाया।

सीएम योगी बोले, कोरोना के इस समय में भी सभी नियमों, निर्देशों का पालन करते हुए पासिंग आउट परेड का सफल आयोजन एक अत्यंत सराहनीय पहल है। पुलिस उपाधीक्षक पद के आधारभूत प्रशिक्षण कोर्स के 72 पुलिस अधिकारियों को मैं हृदय से बधाई देता हूं, जिन्होंने अपने साहस से कोरोना की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के दौरान भी प्रशिक्षण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV