यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर: सीएम योगी का विजन हो रहा साकार, 35 हजार करोड़ का निवेश और 52 हजार नौकरियों का रास्ता साफ

अलीगढ़ में सबसे ज्यादा 24 कंपनियों को भूमि दी गई है, जबकि कानपुर में 5 कंपनियों को 210 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है।

लखनऊ, 12 दिसंबर: उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (UPDIC), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक, अब तेजी से हकीकत का रूप ले रहा है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश में 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश और 52 हजार से अधिक रोजगार सृजन की दिशा में अहम कदम उठाए गए हैं। अब तक 62 कंपनियों को 977.54 हेक्टेयर से अधिक भूमि आवंटित की जा चुकी है, जिससे 11,997.45 करोड़ रुपये का निवेश और 14,256 प्रत्यक्ष रोजगार सृजन हुआ है।

कॉरिडोर के तहत 6 नोड्स (अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट और आगरा) में कुल 2,097 हेक्टेयर से अधिक भूमि को मंजूरी दी गई है, जिसमें से 2,040 हेक्टेयर का अधिग्रहण पूरा हो चुका है। अलीगढ़ में सबसे ज्यादा 24 कंपनियों को भूमि दी गई है, जबकि कानपुर में 5 कंपनियों को 210 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है।

अब तक 197 एमओयू साइन हो चुके हैं, जिनसे 34,844.49 करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है और लगभग 52,658 नौकरियां सृजित होंगी। इसके साथ ही 110 और कंपनियों के साथ एमओयू की प्रक्रिया पाइपलाइन में है, जिससे 22,847 करोड़ रुपये का निवेश और 38,000 से अधिक रोजगार की संभावना जताई जा रही है।

यूपी डिफेंस कॉरिडोर अब रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में गुजरात और तमिलनाडु को कड़ी टक्कर दे रहा है। ब्रह्मोस मिसाइल की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लखनऊ नोड में स्थापित हो चुकी है, जिससे इस कॉरिडोर की रणनीतिक अहमियत और बढ़ गई है।

Related Articles

Back to top button