
शुक्रवार को जनपद देवरिया से एक सनसनीखेज खबर सामने आई. जहां तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग छात्रा से गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लड़कों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हो रहा हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्रा के साथ एक युवक झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों में दिखाई दे रहा है. तभी वहां कुछ लड़के भी पहुंचते हैं और छात्रा के साथ बैठे युवक के साथ मारपीट करने लगते है. वीडियो में मारपीट कर रहे लड़के युवक से पूछते हैं, “तुम कहां के रहने वाले हो.”
वहीं इस बीच छात्रा वहां से भागते हुए नजर आ रही है. इस घटना को लेकर छात्रा के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है. जहां तहरीर के आधार पर पुलिस ने गैंगरेप का मुकदमा कायम किया है और जांच पड़ताल में जुट गई है. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि छात्रा और उसके माता-पिता एवं जो अभियुक्त युवक है, उन सभी के बयानों में काफी अंतर आ रहा है.
उन्होंने कहा कि इस मामले की शुरुआती जांच में जो सबूत मिले हैं, वो भी स्पष्ट रूप से कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं. हालांकि पुलिस की ओर से इस पूरे मामले पर एक जांच कमेटी गठित कर दी गई है. एसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने मामले में एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं कई युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूरे मामले की खुलासा करने में जुट गई है.









