UP: डिप्टी CM ने माघ मेले का किया औचक निरीक्षण, DM को लगाई फटकार…

डिप्टी सीएम ने डीएम से कहा कि संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के शिविर में चूल्हे पर रोटी बनाने का काम छोड़ें और उन साधु संतों की ओर भी ध्यान दें जिन्हें अभी तक मेला क्षेत्र में उचित जमीन और सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं।

Prayagraj: माघ मेले की तैयारियों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रशासन की नकारात्मकता पर नाराजगी जताते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा को फटकार लगाई।

डिप्टी सीएम ने डीएम से कहा कि संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के शिविर में चूल्हे पर रोटी बनाने का काम छोड़ें और उन साधु संतों की ओर भी ध्यान दें जिन्हें अभी तक मेला क्षेत्र में उचित जमीन और सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं।

डिप्टी सीएम का यह बयान संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के शिविर में चूल्हे पर रोटी बनाते हुए वायरल हुए वीडियो के संदर्भ में था, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा था।

आपको बता दें कि, मौर्य ने माघ मेले को मिनी कुंभ के तौर पर आयोजित करने का दावा करते हुए कहा कि सरकार ऐसी व्यवस्था कर रही है कि यहां आने वाले कल्पवासियों को एक महीने तक बिना किसी परेशानी के साधना करने का अवसर मिले। डिप्टी सीएम ने श्रद्धालुओं से अपील की कि यदि वे एक महीने तक कल्पवास नहीं कर सकते तो कम से कम अल्पवास जरूर करें।

बता दें कि, माघ मेले के बजट पर चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम ने बताया कि अखिलेश यादव के शासनकाल में माघ मेले के लिए 30 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था, जबकि वर्तमान में इस बजट को तीन गुना बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया गया है। डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं और साधु संतों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि उन्हें कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

वहीं डिप्टी सीएम ने माघ मेले में चाक-चौबंद इंतजामों का आश्वासन दिया और कहा कि प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में सुरक्षा और सुविधाओं के मद्देनज़र सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button