
उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा को लेकर शासन और प्रशासन कोई गलती नहीं करना चाहता है. सीएम योगी लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाये हुए हैं. सम्बंधित अधिकारी किसी तरह की चूक करने के मूड में नहीं हैं. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और अपर महासचिव गृह आज मेरठ में तैयारियों का जायजा लेने गए हैं.
बतादें कि मेरठ से उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा निकली जा रही है. जहां अपर मुख्य सचिव गृह व पुलिस महानिदेशक तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे है.
दोनों ही अधिकारियों ने पहले औघड़नाथ मंदिर में जल अभिषेक कर बाबा के दर्शन किये इसके बाद स्थानीय पुलिस अधिकारीयों से मिल तैयारियों पर चर्चा की. साथ ही कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया. जिसके बाद दोनों अफसर कमिश्नरी सभागार जायेंगे. जहां पर पर वे जोन डीएम, एसएसपी के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगे.









