यूपी : सत्ता के नशे में चूर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल शिशौदिया ने एक बार फिर आपा खो दिया। जिलाध्यक्ष ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा को उनके आवास पर जाकर धमकाया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोप लगाया है कि जिलाध्यक्ष आठ से दस गुंडों के साथ बीएसए के आवास पर पहुंचे, बीएसए से उनकी पत्नी और बेटी के सामने अभद्रता की।
इस घटना के बाद बीएसए ने बेसिक शिक्षामंत्री के यहां फोन से दर्ज कराई अपनी शिकायत। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आगे बताया कि डीएम, सीडीओ और एसएसपी को पत्र भेज रहे हैं। मंगलवार को भी जिलाध्यक्ष बीएसए दफ्तर पहुंचे थे लेकिन बीएसए नहीं मिले थे। भयभीत बीएसए ने डीएम, एसएसपी और मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।