UP: कफ सीरप तस्करी मामले में ED का बड़ा एक्शन, आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी…

ED एक-दो दिनों में दोनों आरोपितों को रिमांड पर लेने के लिए अदालत में अर्जी दाखिल करेगा। इन दोनों आरोपितों से दूसरी बार पूछताछ की जाएगी, ताकि मामले के महत्वपूर्ण तथ्यों का पता चल सके।

Lucknow: कफ सीरप तस्करी मामले में ED ने गिरफ्तार दोषी अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह को रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है। ED एक-दो दिनों में दोनों आरोपितों को रिमांड पर लेने के लिए अदालत में अर्जी दाखिल करेगा। इन दोनों आरोपितों से दूसरी बार पूछताछ की जाएगी, ताकि मामले के महत्वपूर्ण तथ्यों का पता चल सके।

आपको बता दें कि, पहली बार की गई पूछताछ में मिली जानकारी की विभिन्न माध्यमों से पुष्टि के बाद अब ईडी की टीमें दूसरी बार पूछताछ करेंगे, जिसमें और भी अहम जानकारियां सामने आने की संभावना है। इन जानकारियों के आधार पर ईडी की टीमें जांच को आगे बढ़ाएंगी।

बता दें कि, इस बीच कफ सीरप मामले की जांच कर रही एसटीएफ ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की कई फार्मा कंपनियों का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है। यह जानकारी सामने आई है कि जिस कफ सीरप की तस्करी के जरिए आरोपितों ने उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार और विदेशों तक नेटवर्क बना लिया था, उनका निर्माण इन दोनों राज्यों में स्थित फार्मा कंपनियां कर रही थीं।

वहीं, एसटीएफ को दो फार्मा कंपनियों के अधिकारियों से भी जानकारी मिली है, जो दोषियों के संपर्क में थे। इन्हीं के माध्यम से आरोपित कागजों पर कफ सीरप की सप्लाई का रिकॉर्ड तैयार करते थे। जल्द ही इन अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी।

Related Articles

Back to top button