
हमीरपुर में आज एक वृद्ध की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई है। देर रात हुए इस हादसे से पूरा गाँव आक्रोश में है। ग्रामीण गाँव के बीच से निकले तार को हटवाते हुए मुआवज़ा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। और दोनों मांगें पूरी ना होने तक शव उठाने से इनकार कर रहे हैं। तो वहीँ सूचना दिए जाने के बाद अभी तक ना तो पुलिस और ना ही विद्युत विभाग का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा है।
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर हुई मौत का यह मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र में बिरखेरा गाँव का है। यहाँ देर रात 75 वर्षीय वृद्ध जागेश्वर जो घर के बाहर सो रहा था उसके हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हुई है। ग्रामीणों के अनुसार देर रात स्पार्किंग होकर तार टूटा और गिर गया। शोर शराबा सुन कर वृद्ध जैसे ही चारपाई से नीचे उतरा वह बगल में गिरे तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। तार की चपेट में आये ग्रामीणों ने पावरहॉउस को इसकी सूचना दी थी लेकिन लाईट देर में बंद की गई।
वृद्ध की मौत की सूचना पर पूरा गाँव मृतक के दरवाज़े पर उमड़ा हुआ है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इनकार कर रहा है। मृतक के परिजन मुन्नालाल वा ग्राम प्रधान अशोक यादव का कहना है सूचना देने के बाद अभी तक ना तो पुलिस ही मौके पर पहुंची है और ना ही विद्युत विभाग का कोई अधिकारी ही यहाँ आया है। ग्रामीणों की मांग है कि गाँव के बीच से निकली हुई हाईटेंशन लाइन को हटाया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवज़ा दिया जाए। और दोनों मांगें पूरी ना होने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जाएगा।