
लखनऊ : भारत समाचार से बात करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने अपने प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि सपा का नारा है खाली प्लाट हमारा है इसके चलते जनता एक बार फिर कमल का फूल खिलाएगी। सपा-बसपा-कांग्रेस एक जैसी पार्टी है जबकि सपा और बीजेपी के शासन में फर्क साफ है।

केशव मौर्या ने कहा “सपा के समय बिजली नहीं आती थी, जबकि बीजेपी शासन में 24 घंटे बिजली मिल रही है,सपा के समय अपराधियों का बोलबाला था, सपा शासन में अपराधी थाने चलाते थे। जबकि हमारी सरकार ने गरीबों को हर योजना का लाभ दिया है,गरीबों को आवास,शौचालय,बिजली दी। गरीब को महीने में 2 बार मुफ्त राशन दे रहे है, जनता, कार्यकर्ता हमारा चुनाव लड़ रही है।
बीजेपी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जाने वालों से बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बीजेपी से जाने वाले नेता पंचर साइकिल पर सवार हुए हैं। विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है, सपा की साइकिल कमल की आंधी में उड़ जाएगी।