UP Election 2022 : भाजपा में शामिल हुए विपक्ष के 4 कद्दावर नेता…

उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में होने वाले है। जिसके लिए सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों के बीच खीचतान का माहौल देखने को मिल रहा है। इसी बीच बुधवार को भाजपा ने समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दिया। विपक्ष के 4 एमएलसी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। MLC रविशंकर पप्पू , MLC सीपी चंद्र, नरेंद्र भाटी, एमएलसी रमा निरंजन को स्वतंत्रदेव सिंह, केशव मौर्य ने BJP ज्वाइन कराई।

आपको बता दें भाजपा आलाकमान ने सपा के बागियों को अपनी पार्टी में शामिल करने को लेकर हरी झंडी दी थी। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के कुछ नेताओं के नाम पर भी मुहर लग गई है और अगले कुछ दिनों में एसपी, बीएसपी के मौजूदा विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

बता दें, यूपी में बीजेपी ने एक चार सदस्यीय टीम बनाई थी ताकि दूसरी पार्टियों में बागी नेताओं पर नजर रखी जा सके। हालांकि, बीजेपी की ओर से यह कमेटी इसलिए बनाई गई ताकि पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का बैकग्राउंड पता होगा। इससे पहले कई विवादित नेताओं के पार्टी में आने के बाद फैसला पलटने से बीजेपी को किरकरी का सामना करना पड़ा था।

Related Articles

Back to top button
Live TV