प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जन चौपाल के जरिए वर्चुअल रैली की। इस दौरान उन्होंने यूपी 5 जिलों के 23 विधानसभाओं में पार्टी का प्रचार किया और लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। PM की वर्चुअल रैली मेरठ,गाजियाबाद,अलीगढ़,हापुड़ और नोएडा जिलों समेत 23 विधानसभाओं के 122 सांगठनिक मंडलों पर हुई। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी बाते कहीं।
उन्होंने अपने वर्चुअल रैली के दौरान विपक्ष पर निशाना साधने के साथ ही प्रदेश की योगी सरकार के उपलब्धियों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यूपी के हर क्षेत्र में आज चौतरफा विकास हो रहा है, बीजेपी की सरकार जो कहती है वो करती है। PM ने अपने सम्बोधन की शुरुआत बसंत पंचमी की अग्रिम बधाई देते हुए की।
उन्होंने कहा कि वह आज नए युग में डिजिटली मुलाकात का नया अनुभव ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत चुनाव देखे लेकिन यूपी का यह चुनाव सबसे अलग है, ये चुनाव यूपी की शांति के लिए है, यह यूपी के शांति के स्थायित्व के लिए चुनाव है और यूपी का चुनाव नया इतिहास बनाने के लिए होना है। PM ने अपने सम्बोधन में आगे योगी सरकार के कामों को गिनाया।
उन्होंने कहा कि CM योगी ने यूपी में कानून का राज स्थापित किया। सामान्य मानवी के जीवनशैली में आमूलचूल परिवर्तन के ‘डबल इंजन की सरकार ही तेज काम कर सकती हैं। उन्होंने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार में गरीबों के लिए घर बनाने की गति डबल हुई, 5 एक्सप्रेस-वे पर तेजी से काम जारी है और यूपी एथेनॉल उत्पादन का हब बन रहा है।