पहले चरण का घमसान थमने के बाद आगामी चरणों के लिए राजनैतिक दलों ने पूरा जोर लगा दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को यूपी में सियासी पारा बढ़ा रहने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज 2 रैलियां तय है। PM मोदी आज एक फिजिकल और एक वर्चुअल रैली करेंगे। कासगंज के पटियाली में प्रधानमंत्री मोदी की फिजिकल रैली होनी हैं। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ आज बदायूं दौरे पर रहेंगे।
CM योगी की आज दो जनसभाएं तय है। शुक्रवार को 2 बजे सीएम योगी बदायूं के दातागंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वो शाहजहांपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या आज मुरादाबाद के दौरे पर रहेंगे। 3.25 बजे मुरादाबाद जिले के बुद्धि विहार सेंट मैरी पहुंचेंगे। फिर लाइपार के रामलीला ग्राउंड में करेंगे जनसभा सम्बोधित कर 4.05 बजे लखनऊ के लिए हो रवाना जाएंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रवार को शाहजहांपुर और बरेली में दौरा तय है। 11:30 बजे गृह मंत्री अमित शाह बरेली के त्रिसूल एयरपोर्ट पहुंचेंगे फिर यहां भोजीपुरा और आंवला में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद 2.40 बजे शाहजहांपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज कानपुर में मौजूद रहने वाले हैं। यहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ग्रीन पार्क स्टेडियम में मीडिया गैलरी का उद्घाटन करेंगे।