UP Election 2022: केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सरदार पटेल की मूर्ति का किया अनावरण

बदायूं. आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल अपनी-अपनी रणनीति के अनुसार तैयारियों में जुटी हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल आज बदायूं पहुंची। जहां उन्होंने सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण किया और अपनी पार्टी अपना दल एस के लिए सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया।

अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बदायूं में आज नव निर्मित पटेल चौक पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण किया और कस्बा सखानू में एक जन सभा की साथ ही अपनी पार्टी के सदस्यता अभियान में भी भाग लिया।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए काम किया जिसके लिए वह हमेशा याद किये जायेंगे। वही अभी हाल में ही प्रदेश सरकार ने 9 मेडिकल कॉलेज उद्घटान किया है। जिसमें प्रतापगढ़ में हमारी पार्टी के संस्थापक डॉक्टर सोने लाल पटेल के नाम पर एक मेडिकल कॉलेज बनाया गया है। जिसके लिये हमारी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करती है।

Related Articles

Back to top button