UP Election 7th Phase: CM योगी की वोट अपील- आपका एक वोट घोर परिवारवादियों, माफियावादियों, दंगावादियों से यूपी को बचाएगा…

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है। यूपी चुनाव के सातवें चरण के लिए प्रदेश की 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण के लिए सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 7वें चरण के चुनाव में योगी सराकर के कई मंत्रियों की साख दांव पर है।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है। यूपी चुनाव के सातवें चरण के लिए प्रदेश की 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण के लिए सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 7वें चरण के चुनाव में योगी सराकर के कई मंत्रियों की साख दांव पर है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से वोट करने की अपील की है। सीएम योगी ने कहा कि यूपी चुनाव का आज अंतिम चरण है, ‘सभी सम्मानित मतदाता मतदान जरूर करें, ‘राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के लिए वोट करें। ‘आपका एक वोट घोर परिवारवादियों माफियावादियों और दंगावादियों से प्रदेश को बचाएगा। पहले मतदान करें फिर जलपान करें।

इन जिलों में हो रही वोटिगं

अंतिम चरण के लिए 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र जिलों में वोटिंग हो रही है। वहीं रॉबटर्सगंज-दुद्धी और चंदौली की चकिया सीट पर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। सातवें चरण में 2.06 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। इसके साथ ही 75 महिला प्रत्याशी समेत 613 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी।

Koo App
पहले मतदान, फिर जलपान आज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। मैं सातवें चरण की विधानसभाओं के समस्त मतदाताओं से अपील करता हूं कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने क्षेत्र के विकास, सुशासन व समृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें। Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 7 Mar 2022

Related Articles

Back to top button