लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है। यूपी चुनाव के सातवें चरण के लिए प्रदेश की 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण के लिए सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। पहले चरण से ही सपा ने चुनाव आयोग के सामने शिकायतों की भरमार लगा दी है। वहीं आज सपा ने शिकायत की चंदौली में एक बूथ पर साइकिल निशान वाले बटन पर किसी ने फेवीक्विक डाल दिया। जिससे मतदान काफी देर तक बाधित रहा।
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की, ट्वीट में लिखा कि ‘चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा-380 के बूथ संख्या 137 प्राथमिक विद्यालय करवत, दुल्हीपुर में साइकिल के निशान वाले बटन पर किसी ने फेवीक्विक लगा दिया है मतदान कार्य पूरी तरह बाधित है चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लें’। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट में चुनाव आयोग के अलावा डीएम चंदौली और चंदौली पुलिस को भी टैग किया था।
इन जिलों में हो रही वोटिगं
अंतिम चरण के लिए 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र जिलों में वोटिंग हो रही है। वहीं रॉबटर्सगंज-दुद्धी और चंदौली की चकिया सीट पर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। सातवें चरण में 2.06 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। इसके साथ ही 75 महिला प्रत्याशी समेत 613 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी।