UP Election: सपा-भाजपा पर बरसे आचार्य प्रमोद कृष्णम, बोले- जाति-धर्म की राजनीति से तंग आ चुकी है यूपी की जनता

कासगंज. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम आज कासगंज शहर के बारह पत्थर मैदान पहुंचे। यहां आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस से सदर सीट से प्रत्याशी कुलदीप पांडे के समर्थन में जनसभा की और भाजपा, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा।

कासगंज. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम आज कासगंज शहर के बारह पत्थर मैदान पहुंचे। यहां आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस से सदर सीट से प्रत्याशी कुलदीप पांडे के समर्थन में जनसभा की और भाजपा, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा।

कासगंज पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस से सदर सीट से प्रत्याशी कुलदीप पांडे के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होने कहा अब उत्तर प्रदेश जाती और धर्म से तंग आ चुका है, उत्तर प्रदेश की जनता पिछले 32 सालों से जाती और धर्म के चक्रव्यूह में फंस गई है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा समाजवादी पार्टी जाती की राजनीति करती है, बहुजन समाज पार्टी भी एक जाति की राजनीति करती है और भारतीय जनता पार्टी धर्म की राजनीति करती है, उत्तर प्रदेश की जनता उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए गंगा जमुना तहजीब का समर्थन कर रही है और कांग्रेस का साथ दे रही है।

भाजपा के 300 पार के नारे पर बोलते हुए आचार्य कृष्णम ने कहा कि भाजपा का ढोल फट चुका है, नारा देने से कुछ नहीं होगा किसान परेशान, जवान परेशान है रोजगार नही, तालिबान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान का डर दिखा कर हमें परेशान न करे, वही आचार्य कृष्ण ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जितने तालिबानी भाजपा में घुसे बैठे हैं उतने तालिबानी तालिबान में नही है।

Related Articles

Back to top button