UP Election: पीएम के गढ़ में अखिलेश ने भाजपा पर बोला हमला कहा अबकी बार जनता हर चरण में मुकाबला कर रही है

आज सपा प्रमुख मोदी के गढ़ काशी पहुंचे और जनसभा की और सत्ता पर जमकर हमला बोला। सपा प्रमुख ने कहा कि सपा गठबंधन की एतिहासिक जीत होगी 7वें चरण में बीजेपी का सफाया होने जा रहा है.

वाराणसी: यूपी में विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में जीत के लिए हर दांव पेंच लगा रही है। इसी कड़ी में आज सपा प्रमुख मोदी के गढ़ काशी पहुंचे और जनसभा की और सत्ता पर जमकर हमला बोला। सपा प्रमुख ने कहा कि सपा गठबंधन की एतिहासिक जीत होगी 7वें चरण में बीजेपी का सफाया होने जा रहा है.

सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा को प्रदेश से साफ करने का काम जनता करने वाली है. अबकी बार जनता हर चरण में मुकाबला कर रही है.भाजपा पर निशाना साधते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी बहुत बड़ी झूठी पार्टी है. आज किसानो की आया दुगनी नहीं हुई नौजवान नौकरी का इंतज़ार कर रहा है. बीजेपी ने रेल स्टेशन,बंदरगाह, हवाई जहाज सब बेच दिया.

सभा में अखिलेश आक्रामक अंदाज में आज भाजपा पर हमलावर थे और चुन चुन कर हमलों की बौछार की कहा यह विधानसभ चुनाव देश के संविधान को बचने वाला है वाराणसी की जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी गर्मी निकलने वालों ने 5 सालों में एक भी भर्ती नहीं निकाली।पश्चिम बंगाल के लोगों ने भाजपा का सफाया कर दिया। कशी की धरती पर पूर्व मुख्यमंत्री ने वादों की लड़ी लगी और कहा कि सरकार बनते फ़ौज में भर्ती करेंगे।
लखीमपुर हिंसा पर भी जनता का ध्यान आकर्षित करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि लखीमपुर में किसानों को कुचला गया सपा सर्कार बनने पर न्याय देने का काम होगा बीजेपी को देश और प्रदेश की जनता कभी माफ़ नहीं करेगी.

गौरतलब है कि आज पीएम के गढ़ काशी में गठबंधन के समर्थन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री समेत विपक्ष के कई नेता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए वाराणसी पहुंचे थे.बता दें है कि प्रदेश मे अब एक चरण का मतदान बचा हुआ है जो कि 7 मार्च को होंगे

Related Articles

Back to top button