UP Election: आज फिरोजाबाद, मैनपुरी से दहाड़ेंगे अखिलेश, तीसरे चरण में होगी सपा की असली परीक्षा…

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज फिरोजाबाद, मैनपुरी दौरे पर रहेंगे। सुबह 11.50 बजे नसीरपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे। दोपहर 12.30 बजे पीडी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम होगा। दोपहर 1 बजे महाविद्यालय ग्राउंड टूंडला में अखिलेश कार्यक्रम करेंगे। दोपहर 1.45 बजे मुस्तफाबाद खाली ग्राउंड में कार्यक्रम होगा। दोपहर 3.30 बजे चापरी तिराहा में कार्यक्रम होगा। दोपहर 3 बजे गंगापुर खेल मैदान कुरावली में कार्यक्रम करेंगे।

इससे पहले अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर औरैया में जनसभा की। वही जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की और बीजेपी पर निशाना साधते हुये सपा की नीतियो को जनता के बताया।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दूर-दूर तक लाल टोपी दिखाई दे रही, जनता का माहौल बता रहा कि भाजपा जा रही है, पहले चरण से ही BJP का सफाया हो रहा है, दूसरे चरण में भी बीजेपी साफ हो गई है। गर्मी निकालने वाले पहले और दूसरे चरण के बाद अब ठंडे पड़ गए हैं।

औरैया में अखिलेश यादव ने एक बड़ा बयान दिया, उन्होने कहा जिन्हें कानून नहीं मानना वो सपा को वोट न दें, जिन्हें गरीब पर अन्याय करना वो सपा को वोट न दें। अखिलेश ने कहा बेरोजगार युवकों की उम्र की सीमा निकल गई, उम्र सीमा बढ़ाकर नौकरी देनी पड़ी तो देंगे, किसानों की हर फसल MSP पर खरीद करेंगे, समाजवादी पेंशन 1500 रुपए कर दिया है, एक साल में कुल 18000 समाजवादी लोग देंगे।

अखिलेश यादव ने कहा बुंदेलखंड में भी बीजेपी शून्य होने जा रही है, बीजेपी वालों ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए, भाजपा का हर वादा जुमला निकला। आशीष मिश्रा की जमानत पर अखिलेश यादव ने कहा जनता की अदालत से जमानत नहीं मिलेगी, सपा सरकार में कड़ी पैरवी की जाएगी, हर तरह से सपा किसानों के साथ खड़ी है।

Related Articles

Back to top button