UP Election: अखिलेश यादव का तीखा प्रहार, बोले- समाजवादी रथ निकलते ही ‘काका’ गये और अब ‘बाबा’ भी जाएंगे…

सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों के पांचवे चरण में होने वाले मतदान के लिए सुल्तानपुर जिले की पांच सीटों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमहट हवाई पट्टी सुल्तानपुर में आयोजित समाजवादी पार्टी की महारैली में विशाल जनसैलाब को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा और सरकार पर जमकर निशाना साधा।

सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों के पांचवे चरण में होने वाले मतदान के लिए सुल्तानपुर जिले की पांच सीटों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमहट हवाई पट्टी सुल्तानपुर में आयोजित समाजवादी पार्टी की महारैली में विशाल जनसैलाब को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा और सरकार पर जमकर निशाना साधा।

अखिलेश यादव ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि समाजवादी रथ निकलते ही काले कानून भी गए और अब बाबा भी जाएंगे। अखिलेश ने कहा चुनाव में जनता का समर्थन नहीं मिल रहा तो BJP ने अपनी भाषा बदल ली। बीजेपी नेता घटिया भाषण देने लगे हैं। उन्होने लोगों से पूछा किस किसान की आय दोगुनी हुई है। किस किसान को खाद और डीएपी मिल गई। बीजेपी के लोगों ने लगातार झूठ बोला है। जनता की लड़ाई बीजेपी के साथ है।

Koo App
उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों के पांचवे चरण में होने वाले मतदान के लिए सुल्तानपुर जिले की पांच सीटों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने अमहट हवाई पट्टी सुल्तानपुर में आयोजित समाजवादी पार्टी की महारैली में विशाल जनसैलाब को संबोधित किया। अखिलेश यादव जी ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि समाजवादी रथ निकलते ही काले कानून भी गए और अब बाबा भी जाएंगे। Anoop Sanda EX-MLA (@Anoop_sanda) 22 Feb 2022

अखिलेश यादव ने कहा इस बार गठबंधन की सरकार बनने जा रही। हमें लगातार जनता का समर्थन मिल रहा है। हर चरण में जनता आपस में मुकाबला कर रही। हर चरण में ज्यादा से ज्यादा वोट पड़ रहा है। 10 मार्च को बीजेपी का सफाया होगा।

Related Articles

Back to top button