UP Election: अखिलेश यादव को मंच पर देख गरजे राजभर, बोले- बंगाल में खेला होबे तो यूपी में खदेड़ा होबे…

मऊ। आज पूर्वांचल में बड़ा राजनैतिक गठजोड़ देखने को मिल रहा है। सूबे के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और पूर्वांचल में अपना कई जिलों में पकड़ रखने वाली पिछडो की पार्टी सुभासपा का गठबंधन का ऐलान हो गया है। मऊ में हो रही सपा-सुभासपा की संयुक्त रैली में हलधर के मैदान में भारी जनसैलाब उमड़ा है।

मऊ। आज पूर्वांचल में बड़ा राजनैतिक गठजोड़ देखने को मिल रहा है। सूबे के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और पूर्वांचल में अपना कई जिलों में पकड़ रखने वाली पिछडो की पार्टी सुभासपा का गठबंधन का ऐलान हो गया है। मऊ में हो रही सपा-सुभासपा की संयुक्त रैली में हलधर के मैदान में भारी जनसैलाब उमड़ा है।

मऊ में रैली के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की मौजूदगी में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा सरकार में जमकर बरसे। राजभर ने कहा आज पार्टी का 19वां सम्मेलन है। आज मऊ में यूपी का भावी मुख्यमंत्री को लेकर आया हूं, बिजली बिल से लोग परेशान हैं। ये दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक वर्ग का सम्मेलन है।

मैं सत्ता में बैठाना हटाना जानता हूं- राजभर

राजभर ने कहा यूपी की जनता की 500 यूनिट बिजली बिल 5 साल तक माफ रहेगी और महंगाई से निजात मिलेगी क्योंकि अबकी बार अखिलेश आएंगे। उन्होने कहा जैसे बंगाल में खेला होबे तो यूपी में खदेड़ा होबे। राजभर ने कहा अखिलेश यादव CM बनें तो जातिगत गणना होगी। गरीबों को इलाज का पैसा दिया जाएगा। मैं सत्ता में बैठाना हटाना जानता हूं।

बता दें, अखिलेश और राजभर के साथ आने से पूर्वांचल में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पूर्वांचल की कई सीटों पर सुभासपा का खासा प्रभाव माना जाता है। ऐसे में यहां सपा-सुभासपा गठबंधन को फायदा हो सकता है। इसके अलावा कई सीटों पर जहां ओबीसी वोट बैंक अच्छी संख्या में है वहां हर सीट पर मुस्लिम वोट बैंक भी काफी प्रभावी है। ऐसे में माना जा रहा है कि राजभर के जाने से इस गठबंधन से बड़ा फायदा मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button
Live TV