
उत्तर प्रदेश में इस साल होने वाले चुनावों के लिए पार्टियों की ओर से राजनीतिक घोषणाओं और वादों का दौर जारी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 22 में आ रही सपा सरकार का पहला संकल्प वादा है कि ”300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ़्त होगी”
सपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 22 में आ रही सपा सरकार का पहला संकल्प ”300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ़्त होगा। इस संकल्प के पीछे है बिजली उत्पादन, संचारण और वितरण के क्रियान्वयन का ज्ञान, अनुभव एवं स्पष्ट योजना।
बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नए साल के दिन बड़ा एलान करते हुए कहा था कि उनकी सरकार बनने पर घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली समाजवादी सरकार मुफ्त देगी। और किसानों को भी सिंचाई के लिए फ्री बिजली मुफ्त दी जायेंगी। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने नए साल की सभी को बधाई दी।