UP Election: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच सियासी मुलाकातों और वार पलरवार का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले बीजेपी के दिग्गज नेताओं की मुलाकातों ने जमकर सुर्खियां बटोरी और अब समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव चर्चा में आ गए हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खां और हरदोई जेल में बंद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के परिवार से मिलने के लिए आज रामपुर जा सकते है . जहां परिवार के लोगों से मुलाकात कर सकते है.
जौहर अली यूनिवर्सिटी जाएंगे अखिलेश यादव
दरअसल, अखिलेश यादव सोमवार यानि की आज दोपहर करीब 12:30 बजे मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा के लिए एक रैली करेंगे. साथ ही उपचुनाव में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान के लिए जनसभा को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद अखिलेश यादव दोपहर करीब 2.20 बजे जौहर अली यूनिवर्सिटी जाएंगे. अखिलेश यादव यूनिवर्सिटी के हैलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे.
अखिलेश यादव कार से आवास पर जाएंगे
वही अगर मुलाकात की बात करें तो जौहर यूनिवर्सिटी से अखिलेश यादव कार द्वारा आजम खान के आवास पर जाएंगे. वह सपा नेता के आवास पर ही उनके परिवार से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह करीब 4 बजे फिर जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे और इसके बाद यहां से वापस प्रस्थान करेंगे.