नई दिल्ली. देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। जिसके बाद सभी सियासी दलों ने अपनी अंतिम रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। जिसमें सभी सियासी दलों के लिए सबसे अहम है हर विधानसभा सीट पर जिताऊ उम्मीदवार खोज पाना। यूपी में विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के टिकट को लेकर भाजपा में मंथन चल रहा है। इसी कड़ी में आज दिल्ली में यूपी कोर ग्रुप की बड़ी बैठक होने जा रही है। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी समेत प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल होंगे। बता दें, सोमवार को लखनऊ स्थित यूपी भाजपा कार्यालय में टिकट उम्मीदवारों पर मंथन हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, यूपी में विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के टिकट को लेकर भाजपा में मंथन चल रहा है। नई दिल्ली में आज यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बड़ी बैठक होगी। बैठक में पहले ,दूसरे और तीसरे चरण के प्रत्याशियों पर मंथन हो सकता है। विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। जिसके बाद उम्मीदवारों के नामों पर फाइनल मुहर लग सकती है। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव और सुनील बंसल शामिल होंगे।
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की बैठक में प्रथम चरण के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी हो सकता है। बता दें, इसी हफ्ते BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी होनी है। सूत्रों के मुताबिक, पहले और दूसरे चरण की लिस्ट 14-15 जनवरी को आ जाएगी। जिन मौजूदा विधायकों ने परफार्म सही नहीं किया, ऐसे विधायकों का टिकट कट सकता है। भाजपा परिवारवाद, आपराधिक छवि वालों को भी टिकट देने में परहेज कर सकती है।