UP Election: चुनाव से पहले BJP को तगड़ा झटका, इन दो दिग्गज नेताओं ने ज्वॉइन की सपा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सिर्फ कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच यूपी की सत्ताधारी पार्टी भाजपा को बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता जय प्रकाश पांडेय और अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार वर्मा सपा में शामिल हो गये हैं।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सिर्फ कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच यूपी की सत्ताधारी पार्टी भाजपा को बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता जय प्रकाश पांडेय और अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार वर्मा सपा में शामिल हो गये हैं।

समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले बीजेपी के दोनों नेताओं को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पार्टी ज्‍वाइन कराई और उनका स्‍वागत किया। बता दें, इससे पहले यानि कल बहराइच के नानपारा से बीजेपी विधायक माधुरी वर्मा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद राकेश पांडे सहित अन्य दलों के नेताओं ने भी सपा का दामन थामा था।

बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी की जनता से कई बड़े वादे किये हैं। अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर 2022 में सपा की सरकार बनती है तो 300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ़्त होगी।

Related Articles

Back to top button