
भारतीय जनता पार्टी ने आज बचे हुए अपने तीन प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी.सेवापुरी से नीलरतन सिंह पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया तो रॉबर्ट्सगंज से भूपेश चौबे और दुद्धी से रामदुलार गौड़ को BJP ने मैदान में उतारा .आखिरी सूची जारी होने के साथ ही सभी विधानसभाओं के भाजपा के उम्मीदवारों के नाम साफ़ हो गए. जारी हुई प्रत्याशियों की सूची के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी.ट्वीट करते हुए लिखा “उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 के लिए @BJP4UP के आज घोषित हुए सभी प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई।आप सभी जनता-जनार्दन के असीम आशीर्वाद और अभूतपूर्व समर्थन से रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे।हर बूथ पर खिलेगा कमल का फूल…
भाजपा की जारी हुई सूची आखिरी चरण के दौरान होने वाले चुनाव के लिए है जिसके नामांकन की प्रक्रिया इन दिनों चल रही है।बताते चलें की उत्तर प्रदेश 2022 के विधान सभा चुनाव के 2 चरण के मतदान पहले हो चुके हैं और अब तैयारी तीसरे चरण के लिए सभी पार्टी के नेताओं ने अपनी ताकत झोक दी है. अगले चरण का मतदान 20 फ़रवरी को होना है जिसके लिए लगातार प्रचार अभियान सभी राजनितिक दल कर रहें हैं. उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव कुल 7 चरणों में होंगे और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।