लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तर प्रदेश भाजपा ने 24 सदस्यीय चुनाव कमेटी का ऐलान किया है। चुनाव कमेटी में सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत कई दिग्गजों को चुनाव समिति में शामिल किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा की गई है। बीजेपी की 24 सदस्यीय चुनाव कमेटी का ऐलान किया गया है। चुनाव समिति में सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल, बृजेश पाठक, सुरेश खन्ना, एसपी सिंह बघेल भी चुनाव कमेटी में शामिल किए गए हैं। वहीं समिति में राधामोहन सिंह, सुनील ओझा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।