
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं, हर राजनीतिक दल रैलियों में बयानबाजी, परियोजना के उद्घाटन और मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहा है। इस कड़ी में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सोशल मीडिया पर बसपा सुप्रीमो मायावती की फोटो शेयर कर दावा किया है कि “बहन जी आने वाली है”।
इससे पहले भी राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा चंद्र मिश्रा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से चुनाव मे पूरी लगन और मेहनत के साथ जुट जाने की अपील की थी। और कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा था कि बहन मायावाती पांचबी बार उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री बनने जा रही है।


वहीं अभी हाल ही में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा चंद्र मिश्रा ने अयोध्या मंडल की तीन सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा की है। और इसी दौरान उन्होंने बीजेपी-सपा पर उत्तर प्रदेश में 134 दंगे कराने का आरोप भी लगाया था।