UP Election: सोनभद्र में बोले CM Yogi- हर महीने गरीबों को मिल रहा दो बार राशन, सपा-बसपा होती तो खा जाती सारा राशन

सोनभद्र. सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पहुंचे। यहां सीएम योगी ने प्रदेश की सबसे अंतिम विधानसभा दुद्धी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याश राम दुलारे गौड़ के समर्थन में जनसभा की। जनसभा में उन्होंने सपा बसपा पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने दुद्धी क्षेत्र की जनता से भाजपा प्रत्याशी रामदुलारे गौड़ को जिताने की अपील की।

सोनभद्र. सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पहुंचे। यहां सीएम योगी ने प्रदेश की सबसे अंतिम विधानसभा दुद्धी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याश राम दुलारे गौड़ के समर्थन में जनसभा की। जनसभा में उन्होंने सपा बसपा पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने दुद्धी क्षेत्र की जनता से भाजपा प्रत्याशी रामदुलारे गौड़ को जिताने की अपील की।

मंच से बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ने फ्री में वैक्सीन लगवा दी है, सपा-बसपा होती तो इसका भी पैसा ले लेती। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हर गरीब को महीने में दो बार राशन मिल रहा है क्या सपा बसपा में भी मिलता था क्या? सपा बसपा गरीबो का सारा राशन खा जाते थे। सारा राशन सपा के गुंडे खा जाते थे या फिर बहन जी के हाथी का पेट इतना बड़ा था कि सारा राशन खत्म हो जाता था।

Koo App

इस दौरान सीएम योगी ने दुद्दी से प्रत्याशी रामदुलार गौंड को जिताने की लोगों से अपील की। उन्होंने भाजपा सरकार बनाने की लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में एक मजबूत सरकार की जरूरत है, हम जो कहते है वो करते हैं।

Related Articles

Back to top button