गोंडा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोंडावासियों को एथेनॉल प्लांट की सौगात दी है। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा मिल से लोगों को रोजगार मिलेंगे और व्यापार के भी अवसर बनेंगे। इस दौरान सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि भगवान करें विपक्षी घर में ही रहे, क्योंकि ये लोग निकलेंगे तो दंगा ही करवाएंगे।
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा साढ़े 300 केएल प्लांट का शिलान्यास किया, मिल की क्षमता 3200 टीसीबी से 40 हजार कुंतल है। उन्होंने कहा 2017 से पहले किसान आत्महत्या करता था, किसान को उपज का सही दाम नहीं मिलता था, मोदी जी के आने से देश-प्रदेश की तस्वीर बदली है। सीएम ने कहा अकेले गोंडा में 42 हजार लोगों को आवास मिला इन गरीबों को पहले भी आवास मिल सकता था, लेकिन पहले आवास, राशन, बिजली नहीं मिलती थी, 2017 से पहले सारा राशन सैफई चला जाता था।
सीएम योगी ने कहा अकेले गोंडा में 92 हजार कुंतल से ज्यादा गेंहू खरीद हुई, किसानों की एमएसपी सीधे किसानों खाते में गई। पहले हमारा पैसा हमारे खिलाफ इस्तेमाल होता था, देश का पैसा विदेशों में अरबों में जाता था। उन्होंने कहा BJP सरकार में हर पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, देश की आस्था के आगे कोरोना नतमष्तक है। सीएम ने कहा उत्तरप्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ, आतंकवादियों को उनकी मांद में घुसकर मारा, सपा ने दंगाइयों के मुकदमे वापस लिए। जो आस्था का सम्मान करते थे वे मंदिर बना रहे, पहले विकास नहीं परिवारवाद के लिए काम होता था, कुछ लोग गिरगिट की तरह बयान और रंग बदलते हैं।
सीएम योगी ने कहा सरकार बदलने पर चमत्कार हुआ, आज सब फ्री है राशन, वैक्सीन से लेकर सब कुछ फ्री मिल रहा है, मोदी जी ने सबको फ्री वैक्सीन दी, सब लगवाओ, 2016 में कुशीनगर में भूंख से मौत हुई। पहले सपा के पदाधिकारी गरीब का राशन हड़प लेते थे, लेकिन आज सबको आवास, सबको राशन, सबको बिजली मिल रही है। सीएम ने कहा पहले गोंडा से देवीपाटन पहुंचने में 3 घंटे लगते थे,अब पौन घंटे में गोंडा से देवीपाटन पहुंच रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना काल मे 3 बार मैंने खुद गोंडा का दौरा किया, भगवान करें विपक्षी घर में रहे, निकलेगे को दंगा कराएंगे। कोई नहीं जानता था गोंडा में मेडिकल कॉलेज बनेगा। BJP बिना भेदभाव के विकास का काम करेगी, निवेश के मामले में कभी पीछे नहीं रहेगी, मिल से लोगों को रोजगार और व्यापार के अवसर मिलेंगे। बता दें, सीएम योगी ने गोंडा में 450 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे एथेनॉल प्लांट का शिलान्यास किया। गोंडा की मैंजापुर शुगर मिल अब किसानों के गन्ने से शुगर बनाने के बजाय एथेनाल बनाएगी। एथेनाल की यूनिट लगने से जहां एक तरफ गन्ने की डिमांड बढ़ जाएगी दूसरी तरफ जिले में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।