लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज सीएम योगी आदित्यनाथ का सुल्तानपुर, चित्रकूट,प्रयागराज में चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें, 11.30 बजे कटरा खानपुर, सुल्तानपुर में जनसभा करेंगे। 1 बजे सीएम पुलिस लाइन के सामने चित्रकूट में जनसभा करेंगे। 2 बजे सोरांव, रामनगर, डोरवा मार्ग, प्रयागराज में जनसभा होगी।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कार्यकर्ताओ और समर्थको को चुनावी मंत्र देंगे। 2.45 बजे फुटावा तारा मुख्यालय के पास, करछना में जनसभा करेंगे। दोपहर 3.45 बजे सरायंमम रेंज, प्रयागराज में जनसभा होगी। शाम 4.30 बजे करबला तिराहा, प्रयागराज में जनसम्पर्क करेंगे। शाम 5.15 बजे लोकनाथ चौराहा प्रयागराज में सीएम जनसभा करेंगे।
वहीं इससे पहले विपक्ष पर हमलावर होते हुए सीएम योगी ने कहा था कि पहले होली-दिवाली पर बिजली नहीं आती थी। आज गांवों में भी 20-22 घंटे बिजली आती है। भाजपा सरकार का काम गिनाते हुए कहा किसानों का कर्जा माफ किया गया। लखीमपुर खीरी को मेडिकल कॉलेज मिल रहा है। बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया। पहले इत्र वाले मित्र पैसा खा जाते थे आज प्रदेश में विकास हो रहा है।