UP Election: CM योगी आज आएंगे अलीगढ़, कोविड नियंत्रण पर करेंगे बैठक, BJP कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में एक महीने से कम का वक्त बचा है। ऐसे में यूपी चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शनिवार को अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वह दीनदयाल अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ ही कोरोना पर काबू करने को लेकर की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करेंगे। दिल्ली जीटी रोड स्थित रघुनाथ फार्म्स में भाजपा व शहर के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक करेंगे।

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में एक महीने से कम का वक्त बचा है। ऐसे में यूपी चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शनिवार को अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वह दीनदयाल अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ ही कोरोना पर काबू करने को लेकर की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करेंगे। दिल्ली जीटी रोड स्थित रघुनाथ फार्म्स में भाजपा व शहर के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक करेंगे।

CM योगी आदित्यनाथ आज अलीगढ़ दौरे के दौरान करीब दो घंटे तक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सीएम योगी अमौसी हवाई अड्डा लखनऊ से हेलिकॉप्टर से सुबह 11.35 बजे पीएसी स्थित हेलिपैड पर उतरेंगे, यहां से कार के जरिए 11:40 बजे DDU हॉस्पिटल में पहुंचेंगे। यहां सीएम योगी कोविड-19 को लेकर की गईं व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे, इसके बाद स्वास्थ्य व प्रशासनिक अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, फिर मीडिया से बात करेंगे।

CM योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:25 बजे शहर के जीटी रोड स्थित मैरेज होम रघुनाथ पैलेस में पहुँचकर शहर के उद्यमी, संत, डॉक्टरों के साथ संवाद कर भाजपा पदाधिकारियों के साथ चुनावी बैठक करेंगे। करीब एक घंटे तक बैठक में मौजूद रहकर चुनावी रणनीति तैयार करेंगे। इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे मैरिज होम से सीधे पीएसी स्थित हेलिपैड से बुलंदशहर के लिए रवाना हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button