
उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। आज दुसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर शाहजहांपुर के ददरौल पहुंचे। जहा सीएम ने सपा पर जमकर निशाना साधा उन्होने कहा, मैं गन्ना की बात करता हूं,वो जिन्ना की करते हैं। पहले बिजली केवल सैफई खानदान को मिलती थी।
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा, कुछ लोग वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार करते थे। दुष्प्रचार करने वालों को जवाब देने का समय आ गया है। सपा का विकास कब्रिस्तान की दीवार तक था। सपा कब्रिस्तान की बाउंड्री को अपना विकास मानती है।

सीएम योगी बोले, आज यूपी में 24 घंटे बिजली मिल रही है। पिछले 5 साल में उत्तर प्रदेश बदल गया है। आज हर गरीब को डबल राशन मिल रहा है। आज गरीब का बैंक में अकाउंट खोला जा रहा। सभी को सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है। हर त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जा रहे है। राशन,सुरक्षा,वैक्सीन,आवास,बिजली भाजपा दे रही।
यूपी में डबल इंजन सरकार ने विकास की गंगा बहाई है। हर तरफ सड़क का जाल फैलाया जा रहा है। बीजेपी समग्र विकास की बात करती है। यूपी की बेटियां सुरक्षित, दंगाई लापता हैं।