उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई जिलो का दौरा करेंगे। बलरामपुर जिले में आयोजित दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 1 बजे तुलसीपुर के स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज में सभा करेंगे। 2 बजे खरदौरी में जनसभा कर करेंगे वोट की अपील करेंगे।
वही, महराजगंज में भी आज सीएम योगी जनसभा करेंगे। सुबह 11 बजे पनियरा के परतवाल में जनसभा करेंगे। वही, सिद्धार्थनगर में भी सीएम आज दौरा करेंगे। कपिलवस्तु और डुमरियागंज विधानसभा में जनसभा करेंगे।
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनसभा कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, उन्होने कहा- 2017 से पहले बिजली मिलती थी क्या? यूपी में माफिया, गुंडे परेशान है। माफियाओं का इलाज हमने खोज निकाला है। पहले गरीबों का हक हड़पा जाता था।
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, यूपी में 5वें चरण का मतदान हो रहा है। यूपी में हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। भारतीय जनता पार्टी विकास के लिए समर्पित है। पहले गरीबों का हक हड़पा जाता था। आज ‘यूपी में बिना भेदभाव के बिजली मिल रही।’
इससे पहले सीएम योगी ने अंबेडकर नगर मे जनसभा की। मुख्यमंत्री ने यहाँ पर समाजवादी पार्टी पर ताबरतोड़ कई हमले बोले सीएम योगी ने कहा कि सपा सैफई सिर्फ खानदान का विकास चाहती है उनका नारा, सब कुछ सैफई परिवार को मिले।
सपा ने रामभक्तों का अपमान किया है। सपा सरकार में दंगे हुआ करते थे दंगे होते गए, यूपी बदनाम होता गया। अपने सम्बोधन में सीएम ने कहा कि वो आज हनुमान जी की गदा लेकर घूम रहे है ,उनका नारा सबका साथ,सैफई परिवार का विकास है। ये कथित समाजवादी लोग हैं। उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले बिजली नहीं मिलती थी यूपी में आज कोई भेदभाव नहीं हो रहा है।