UP Election: वाराणसी में हार्दिक पटेल का डोर टू डोर कैंपेन, बोले- बीजेपी गुंडा युक्त हो गई…

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी यूपी में अपने दिग्गज नेताओं को डोर टू डोर कैंपेन करा कर प्रचार प्रसार कर रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी पूर्वांचल को साधने में जुटी हुई है। यही वजह है कि जब तमाम दल के नेता पहले चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव की तरफ रुख कर रहे हैं तो वही अपने खास रणनीति के तहत कांग्रेश पार्टी अंतिम चरण में होने वाले चुनावी क्षेत्र में अपना दमखम दिखा रही है।

इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रतिज्ञा पत्र को घर-घर जाकर वितरित किया और कांग्रेस के पक्ष में लोगों को वोट करने की अपील की। इस दौरान हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा यूपी में गुंडों की समाप्ति किए जाने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि लखीमपुर की घटना से सभी को पता है कि गुंडे कहा है और घटना करवाने वाले को जेल नही भिजवाया गया। यूपी बीजेपी और गुजरात बीजेपी में गुंडे ही भरे है। यूपी चुनाव में बीजेपी यह नही बता पा रही है कि 5 साल में योगी जी ने क्या काम किया है। जिस गुजरात मॉडल की बात की जाती है तो जाकर देखिए कि विकास की बात शहर तक सिमट गई है गांवों में कोई विकास नही हुआ है।

Related Articles

Back to top button