UP Election : चंदौली में बोले गृहमंत्री अमित शाह- 5 चरणों में SP-BSP का सूपड़ा साफ, बीजेपी को जिता रही यूपी की जनता

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का 5वां चरण सम्पूर्ण हो चूका है। 6वें चरण का कल मतदान होना है। 7वें चरण में होने वाले मतदान के लिए भी प्रचार जोरों पर है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज यूपी के चंदौली जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान गृहमंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा-5 चरणों में SP-BSP का सूपड़ा साफ हो गया है। 5 चरणों में जनता बीजेपी को जिता रही है। BJP को 300 सीट पार ले जाने का काम करें। इस बार कमल की फिर सरकार बना दो।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा योगी सरकार ने गुंडई करने वाले जेल भेज दिए। जनता से पूछते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा मुख्तार और आजम खां सब कहां हैं बताओ ? इन्हें जेल में रखना है तो कमल को जिताओ। योगी जी ने कानून व्यवस्था को ठीक किया। इस बार कमल की फिर सरकार बना दो। किसान को बिजली बिल नहीं देना होगा। BJP सरकार में गांव-गांव बिजली आ रही है।

Koo App
माफियाओं, दंगाइयों को ’ब्रांड एम्बेसेडर’ बनाकर प्रदेश को लूटने वाली सपा कभी लोगों का भला नहीं कर सकती। योगी सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं गरीबों तक पहुंचाकर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ रही है। जाति धर्म से उठकर बढ़ाया है सम्मान सबसे पहले गरीब कल्याण #यूपी_फिर_मांगे_भाजपा भाजपा उत्तर प्रदेश (@BJP4UP) 2 Mar 2022

मैं उत्तर प्रदेश में अब तक करीब 150 सीटों पर गया हूं। मैंने हर जगह चुनाव का माहौल देखा है। 5 चरणों के चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है और जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का काम पूरा कर लिया है। मैं गंगा किनारे कह कर जाता हूं कि यूपी में जहां 1-2 जगह पर बाहुबली बच गए हैं, उन्हें भी 10 मार्च के बाद हम जेल भेजने का काम करेंगे। जब तक कानून व्यवस्था ठीक नहीं होती, तब तक विकास नहीं हो सकता। जब तक कानून व्यवस्था ठीक नहीं होती, तब तक औद्योगिक निवेश नहीं आ सकता।

Related Articles

Back to top button