
उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। वही, विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरे दमखम से तैयारी में लगी है। इसी कड़ी में आज गृह मंत्री अमित शाह का यूपी दौरा करेंगे। गृह मंत्री आज बुलंदशहर, गाजियाबाद में रहेंगे।
अमित शाह आज कई सार्वजनिक सभाएं और जनसम्पर्क करेंगे। बता दें, गृह मंत्री 11.10 बजे जहांगीराबाद में सार्वजनिक सभा करेंगे। 12.55 बजे डिबाई में सार्वजनिक जनसभा करेंगे। वही, गृह मंत्री अमित शाह यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 3.30 बजे लोनी गाजियाबाद में सार्वजनिक सभा करेंगे। 4.35 बजे गढी कटाईया में जनसंपर्क करेंगे।
वही, इससे पहले बुधवार को अमित शाह ने अतरौली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 2017 में यूपी में आतंक का माहौल था। 2017 के बाद से यूपी में बदलाव हुए है। यूपी में माफियाओं की छाती पर बुल्डोजर चला है। सपा तमंचों की फैक्ट्री चलाती थी। हम लोग डिफेंस कॉरिडोर बना रहे हैं।
गृहमंत्री बोले, भाजपा ने हर घर में शौचालय दिया। बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ मिला। लाल टोपी का मतलब दंगा है। लाल टोपी का मतलब गुंडे,माफिया है। लाल टोपी वालों से रेड अलर्ट रखना है। योगी सरकार ने माफियाराज खत्म किया। प्रदेश का माफिया अब 3 जगह दिखाई देता है।
