UP Election: बस्ती में बोले अमित शाह- योगी ने किया माफियाओं का सफाया, आज पुलिस को देख भागते हैं बाहुबली

बस्ती. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। दो दिवसीय दौरे पर यूपी आए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज दूसरा दिन है। गृहमंत्री अमित शाह काशी में राजभाषा सम्मेलन में शिरकत करने के बाद आजमगढ़ में आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास के बाद बस्ती पहुंचे। यहां भी अमित शाह ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा।

गृहमंत्री अमित शाह ने बस्ती में ‘सांसद खेल महाकुंभ’ का शुभारंभ करने के बाद अमित शाह ने कार्यक्रम के आए लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा 2016 में आया था और आज फिर आया हूँ। 2017 में बहुमत की सरकार दी थी, आप ने हमें 300 प्लस सीट दिए थे।

गृहमंत्री ने कहा यूपी में आज माफिया कहीं दिखता है? योगी जी ने माफियाओं का सफाया किया, आज पुलिस को देखकर बाहुबली डरते हैं, आज यूपी में चौमुखी विकास हो रहा है, मोदी जी ने जो काम किया, वो किसी ने नहीं किया। बीजेपी के कारण यूपी में परिवर्तन आया है, मोदी जी ने यूपी के विकास के लिए अपना खजाना खोल दिया है। यूपी में विकास की आंधी को आगे बढ़ाना है। हमें विश्वास है आपका आशीर्वाद मिलेगा।

Related Articles

Back to top button