UP Election: सुल्तानपुर में बोले JP Nadda- धारा 370 और तीन तलाक कानून हमने खत्म किया, किसी में ताकत नहीं थी…

सुल्तानपुर. यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल यानि 20 फरवरी को होना है। तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद सियासी दलों ने चौथे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी कड़ी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुल्तानपुर पहुंचे। यहां जेपी नड्डा ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। साथ बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इस दौरान जेपी नड्डा केन्द्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार के कामों की तारीफ भी की।

सुल्तानपुर. यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल यानि 20 फरवरी को होना है। तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद सियासी दलों ने चौथे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी कड़ी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुल्तानपुर पहुंचे। यहां जेपी नड्डा ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। साथ बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इस दौरान जेपी नड्डा केन्द्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार के कामों की तारीफ भी की।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा अयोध्या में अब दीपोत्सव होता है, पहले अयोध्या में दीपोत्सव क्यों नहीं हुआ, यूपी में गरीबों के लिए घर बनाए गए, इस सरकार में गरीबों को शौचालय मिले। बीजेपी सरकार में गांव की तस्वीर बदली। आज उत्तर प्रदेश का विकास हो रहा है।

Koo App
आज सिराथू विधानसभा क्षेत्र में पार्टी द्वारा आयोजित कड़ा मंडल के त्रिदेव संगम (बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री, बूथ प्रभारी) में सभी पदाधिकारियों से मतदाता जनसंपर्क विषयों पर संबोधित किया। मैं आप सभी का भाजपा को सिराथू विधानसभा में सांगठनिक मजबूती प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त करता हूँ। निश्चित ही आप सभी के सांगठनिक कौशल एवं कार्यकुशलता से सिराथू विधानसभा में भाजपा को ऐतिहासिक विजय प्राप्त होगी। Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 19 Feb 2022

जेपी नड्डा ने कहा एक देश में दो प्रधान और दो विधान नहीं चलेंगे। जिसे देखते हुए मोदी सरकार ने कश्मीर में धारा 370 को खत्म किया। साथ ही तीन तलाक कानून को भी हमने खत्म किया, तीन तलाक कानून खत्म करने की किसी में ताकत नहीं थी।

Related Articles

Back to top button