
सुल्तानपुर. यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल यानि 20 फरवरी को होना है। तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद सियासी दलों ने चौथे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी कड़ी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुल्तानपुर पहुंचे। यहां जेपी नड्डा ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। साथ बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इस दौरान जेपी नड्डा केन्द्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार के कामों की तारीफ भी की।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा अयोध्या में अब दीपोत्सव होता है, पहले अयोध्या में दीपोत्सव क्यों नहीं हुआ, यूपी में गरीबों के लिए घर बनाए गए, इस सरकार में गरीबों को शौचालय मिले। बीजेपी सरकार में गांव की तस्वीर बदली। आज उत्तर प्रदेश का विकास हो रहा है।
जेपी नड्डा ने कहा एक देश में दो प्रधान और दो विधान नहीं चलेंगे। जिसे देखते हुए मोदी सरकार ने कश्मीर में धारा 370 को खत्म किया। साथ ही तीन तलाक कानून को भी हमने खत्म किया, तीन तलाक कानून खत्म करने की किसी में ताकत नहीं थी।