UP Election : केशव मौर्य का बड़ा हमला, कहा- सपा सरकार में लाइट आती नहीं थी, भाजपा सरकार में जाती नहीं है…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आज डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज बांदा जिले के दौरे पर है। जहां पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान केशव मौर्य ने विपक्ष पर जमकर निशाना कहा। डिप्टी सीएम कहा कि सभी विपक्षी मिलकर चुनाव लड़ रहे थे, तब भाजपा का विजय रथ नहीं रोक पाए, जनता पूरी तरह भाजपा के साथ है।

Koo App
जनपद बांदा के बबेरू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री अजय पटेल जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित किया। अपने संबोधन में कहा कि जब सभी विपक्षी मिलकर चुनाव लड़ रहे थे, तब भाजपा का विजय रथ नहीं रोक पाए, जनता पूरी तरह भाजपा के साथ है। क्योंकि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्रदेश में सुशासन दिया है, गरीब, किसान, युवा, व्यापारी, उद्यमी सहित हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिला। Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 14 Feb 2022

बांदा के बबेरू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अजय पटेल के समर्थन में आयोजित जनसभा को डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा बुंदेलखंड भाजपा का था और भाजपा का ही रहेगा। क्योंकि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्रदेश में सुशासन दिया है, गरीब, किसान, युवा, व्यापारी, उद्यमी सहित हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिला।

अपने संबोधन में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सपा सरकार पर हमलावर होते हुए कहा सपा सरकार में लाइट आती नहीं थी भाजपा सरकार में लाइट जाती नहीं है। विपक्ष के पास कोई मुदा नहीं है चुनाव लड़ने का इसलिए कानून व्यवस्था बिजली सड़क और पानी पर नहीं बात करता भी विपक्ष। केशव मौर्य के संबोधन को सुनने के लिए मैदान में भारी जनसैलाब उमड़ा रहा।

Related Articles

Back to top button
Live TV